सड़क सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने आप को रजिस्टर करें
Registerसड़क सुरक्षा से जुड़े हुए नियम और प्रतीक की जानकारी के लिए अपनी परख करें और साथ में पाएं एक हेलमेट इनाम के रूप में.
हेलमेट पुलिसवालों से बचने के लिए नहीं बल्कि घरवालों से दोबारा मिलने के लिए पहना जाता है । !! याद होना चाहिए कि - जिन्दगी मिलेगी ना दोबारा क्योंकि हेलमेट लगाने से सिर , कान होंठ , मूंह आंख एवं दांत इन सभी अंगों की रक्षा होती है , और सिर पर ही चोट लगने से ज्यादातर मौते होती है । साथ ही गर्दन और सर्वाइकल को सुरक्षा प्रदान करती है । एक हेलमेट एक वीर फौजी की तरह चोट खाता है पर आपको सुरक्षित वचाता है । अतः बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन को न चलाएं , अनमोल जीवन को सुरक्षित बनाएं । जब आप घर से दो पहिया वाहन लेकर वाहर निकलते हैं तो उस समय हेलमेट लेकर या लटकाकर न चलें , क्योंकि हेलमेट पहनने के लिए होता है लटकाने के लिए नहीं क्योंकि आपके घर पर आपका परिवार वेसब्री से इन्तजार कर रहा होता है । आप उनके लिए हेलमेट अवश्य पहने जिन्हें आपकी सलामती के साथ घर लौटने का हमेशा इन्तजार रहता है । एक बच्चे की पुकार- पापा वाईक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना , यातायात नियमों का पालन अवश्य करना क्योंकि हमसव घर पर आपका इन्तजार करते रहते है ।
Our Team